( गतांक:शाम के साढ़े चार पाँच बजे के करीब दरवाज़े पे बज रही घंटी से मेरी आँख खुली...कमरे से बाहर निकलते ही मैंने ड्राइवर को आवाज़ दी..वह भी सो गया था...जब तक आया तब तक मैंने दरवाज़ा खोल दिया..और अपने सामने खड़े लोगों को देख हैरान रह गयी...! लोग क्या, अब जब सोचती हूँ,तो एक भयानक तूफ़ान मेरे द्वार पे खडा था...मेरा द्वार? मेरा अपना कोई द्वार या घर था?
अब आगे...)
दरवाज़ा खोला तो दंग रह गयी..सामने खड़े थे,गौरव तथा मेरे भाई और बहन...! कुछ आकलन हो उससे पहले और कुछ लोग अन्दर आए..कुछ गौरव के सह्कर्मी,कुछ हम लोगों के दोस्त, कुछ पुलिस विभाग के लोग...बातों और घटनाओं का सिलसिला, सही क्रम से तो याद नही...कोई कुछ कह रहा था..कोई कुछ कर रहा था..मेरी संवेदनाएँ,मानो नष्ट हुए जा रहीं थीं..
गौरव :" मै तुम दोनों को अनैतिक संबंधों के तहत गिरफ्तार करवा दूँगा...(अवि की ओर मुड़ के)गर मेरे पास बंदूक होती तो मैंने इस पे गोली दाग दी होती..."
बमुश्किल मेरा मूह खुला:" गोली दागनी हो तो मुझ पे दाग दो..यह लड़का बिना इजाज़त के अन्दर नही आया है.."
किसी ने अवी से उसके कागज़ात छीन लिए...मैंने गौरव को अपने मोबाइल से उसकी तस्वीरें लेते देखा..
पता नही किस वक़्त मै अपने भाई बहन के साथ कमरे में गयी...चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो बाहर निकली..देखा एक व्यक्ती अवि को चाटें मार रहा था..मैंने टोकने की कोशिश की...उनमे से एक अवि को बाहर ले गया..बाद में पता चला,उसे ट्रेन में बिठा दिया गया..
गौरव कमरेमे आया...कुछ फूल मेरे जुड़े से निकल सिरहाने पड़े थे...
गौरव: " देखा..दुल्हन की तरह सज के बैठी थी...और यह sms देखो..every time you see this sms , consider that you are being hugged a thousand times .."
मैंने कहना चाहा की,वह sms उन्हीं की भांजी का है..महिला दिवस के दिन भेजा हुआ..वो मुझे अपनी माँ की जगह देती रही है...पता नही,मुह से अल्फाज़ निकले या नही..
फिर गौरव ने एक डायरी उठायी,जिसे वो किताब समझ रहा था...उस पे लिखा हुआ था,"Love,live & laugh"...
गौरव :" इसी में से यह औरत एक दिन किसी को फोन पे पढ़ के सुना रही थी ...बेहयाई की इन्तेहा है .."
वह डायरी मुझे मेरे भांजे ने दी थी...उसमे स्त्री भ्रूण ह्त्या को लेके मैंने एक कविता लिखी थी...मैंने कईयों को सुनाई थी...किसे कहती? किसे समझाती? कौन सुनने वाला था उस वक़्त? शायद मै अपनी वाचा भी खो बैठी थी...
गौरव की कमरे के बाहर से आवाज़ आयी:" मै जा रहा हूँ..." फिर तुरंत मेरी बहन और भाई को मुखातिब होके बोला" तुम लोग भी जाओ..रहने दो इसे रंगरलियाँ मनाने के लिए अकेली!"
खैर वो दोनों तो रुके रहे...गौरव चला गया...दिमाग में इतना दर्ज हो रहा था,की,बहन-भाई,दोनों पूरी तरह ,गौरव के बहकावे में आ गए हैं...दोनों को मेरे बर्ताव पे शर्मिन्दगी महसूस हो रही है...वो रात भी गुज़र गयी...मुझे अपने लिए कोई और ठिकाना ढूंढना होगा,यह बात मुझे कही गयी..
अगले दिन माँ भी पहुँच गयीं...डॉक्टर के आने का वो दिन नही था,पर वो भी पहुँच गए...
डॉक्टर:" तुम्हारे पती को अवि के बारे में ख़बर किसने दी?"
मै खामोश रही...मन में आया, शायद जो गोल्फ सेट लेने आया था उसने दी होगी...डॉक्टर चले गए...मै फिर एक कटघरे में खड़ी रह गयी...माँ,बहन,भाई...सब मेरी तफ्तीश में जुड़ गए...सवालों की बौछार...इन्हीं बातों के चलते मुझे बताया गया की,वह ड्रायवर,जो मेरे नैहर से आया था, अपने गाँव भाग निकला..गौरव से बहुत डर गया था..
देर रात केतकी का फोन,मेरी बहन के मोबाईल पे आया....उसने पूछा:" माँ,क्या हालचाल हैं?"
मै:" सब ठीक है, बेटे..."
केतकी:" मैंने सुना,कल बड़ा हंगामा हुआ...!"
मै :' ओह..! तो तुझे किसने बताया?"
केतकी:" मुझे पता चल गया..."
अब मै रो पडी...हे भगवान् ! इसका मतलब बात मेरे बेटी-दामाद तक पहुँचा दी गयी? क्या करूँ? क्या करूँ?
केतकी:" रो मत माँ...! हम दोनों आपके साथ हैं...उस लड़के का क्या हुआ..?"
मै :" उसकी पिटाई हुई..."..मुझे बीच ही में टोक के केतकी ने कहा:" क्या? क्या कह रही हो? उसे पीटा..?"
उसकी आवाज़ में हैरत के सिवा अब बेहद गुस्सा भी था...वो अमरीका से अगले हफ्ते भारत आनेवाली थी..
जब पहुँची,तो सारी कहानी की कुछ कड़ियाँ जुड़ने लगीं...जब गौरव ने मुझ से मोबाइल छीना था,तब मुझे आए हुए सब sms बहुतों को फॉरवर्ड किये थे...उसने मुझ से कहा था की,वह मेरे सेट में उपलब्ध सुविधाएँ देख रहा है....मेरी बहन और केतकी की फोन पे बात चीत भी हुई थी..बहन ने केतकी से कहा था" खबरदार,जो तूने माँ का साथ दिया..वह धोकेबाज़ है..."
जिस ड्रायवर को मैंने काम से हटा दिया था...अब समझ में आने लगा...मेरे मोबाइल का उसने बेहद गलत इस्तेमाल किया था...जूली का झूट भी इसमें शामिल था....
सब से भयानक बात जो सामने आयी वो यह थी...मेरे डॉक्टर ने मुझे ज़बरदस्त धोखा दिया था....एक डॉक्टर की शपथ को कूड़े में फेंक दिया था...क्यों? क्यों किया उसने ऐसा? एक जासूस का किरदार निभाते हुए, उसने हर तरह की झूटी बातें हर किसी से कहीँ थीं..यह कैसा विश्वास घात था...?जो पूरे एक साल से चल रहा था...
क्रमश:
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
24 टिप्पणियां:
बहुत बढिया। अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा।
मैं इस कथानक का हिस्सा नही पर शर्मिन्दा हूँ !
बेहद शर्मिन्दा !
कहानी दिलचस्प लग रही है ..फुर्सत से सारी किश्त पढ़ने आउंगी.
Hi..
Jab avishwas ka beej ankurit hota hai to wo vatvruksh ka rup to leta hi hai..
Koi Kitna bhi foonk foonk ke kadam rakhe..jab samay kharabh ho, aur paristhitian vipreet hon tab vyakti gira jarur diya jata hai.. Aapke sath yahi hua..
Ab aapke jeevan vrut ka sheershak 'BIKHRE SITARE' kyon hai..samajh main aane laga hai..
DEEPAK..
कहानी की गंभीरता व रोचकता बरक़रार है
बहुत सीधी सरल भाषा. एक नारी मन व उसकी व्यथा,
nice
agalee kadee ka besabree se intjar hai.
agalee kadee ka besabree se intjar hai.
लघुकथा सा लगा आपका यह संस्मरण!
बहुत सुन्दर!
आईये जानें .... मैं कौन हूं!
आचार्य जी
उफ्फ...क्या लिखूँ और क्या कहूँ..अभी तो आप लिख रही हैं पर जब अनुभव किया होगा तो कैसा रहा होगा वो समय आपके लिए...लोग अपनों को गिराने के लिए कितने गिर जाते हैं...
man ki gahree peeda avam jeevan ke uljhano se bhari kahani jo jindagi ke anubhav se gujarati hai ,sundar
uff.............ye to had hi ho gayi..........kaise sahan kar sakta hai koi insaan itna sab kuch.........uska to mansik santulan hi bigad jaye.
संस्मरण भावपूर्ण ।
कथा जारी है...
और हमारा पढ़ना भी....
मैं तो कुछ कहने की स्थिति में ही नहीं हूं!!
दुखद एपिसोड.
मेरे डॉक्टर ने मुझे ज़बरदस्त धोखा दिया था....एक डॉक्टर की शपथ को कूड़े में फेंक दिया था...क्यों?
बेहद शर्मनाक!
Speechless as always.
Waiting for the next part.
बहुत सीधी सरल भाषा. एक नारी मन व उसकी व्यथा, ....लोग अपनों को गिराने के लिए कितने गिर जाते हैं...
ओह यह तो बहुत बुरा हुआ... मोबाइल का गलत इस्तमाल ..
अपनों के सामने जो गलती की नहीं उस के लिए शर्मिंदा होना पड़े..मन की व्यथा को बखूबी प्रस्तुत किये हैं ..अगले भाग की प्रतीक्षा .
maine to abhi padhana shuru kiya hai. rachana aatm kathatmak shaili me kafi bhavpurna hai.
maine to abhi padhana shuru kiya hai. rachana aatm kathatmak shaili me kafi bhavpurna hai.
लघुकथा सा लगा आपका यह संस्मरण!
बहुत सुन्दर!
कुछ ऐसी ही आशंका की थी मैंने कि जब ऐसी घड़ी आयेगी पूजा की जिंदगी में तो हर कोई गौरव का ही विश्वास करेगा...
लेकिन डाक्टर का व्यवहार हैरान कर गया। उसने ऐसा क्यों किया? क्या वो पहले से गौरव से मिला-जुला था?
...और पूजा ने क्यों नहीं सबको सच्चाई बताई? उसकी बहन को तो उसपे भरोसा होना था?
एक टिप्पणी भेजें