बलात्कार की पीडिता की मौत की खबर सुनी . मेरे 60 वर्षीय जीवन में इतना संताप,इतना दर्द मुझे किसी घटना से शायद ही कभी हुआ हो जितना कि पिछले कुछ दिनों में हुआ । मै कानून को अपने हाथों में लेने के हक में कभी नहीं रही .लेकिन आज लग रहा है कि इन मुजरिमों को सजाए मौत तो मिलनी ही चाहिए,लेकिन फांसी के फंदे से नहीं। इनकी सब से पहले तो आंतें बहार निकाल देनी चाहिए।सरेआम इनके एकेक अंग को काट के इन्हें चीलों और गिद्धों के हवाले कर देना चाहिए। इन्हें अंतिम संस्कार भी नसीब न हो। और ये काम महिलाओं ने करना चाहिये .
लगने लगा है कि बड़े शहरों में शाम 6 बजे के बाद महिलाओं के लिए अलग से बस सेवा मुहैय्या होना ज़रूरी है।
लगने लगा है कि बड़े शहरों में शाम 6 बजे के बाद महिलाओं के लिए अलग से बस सेवा मुहैय्या होना ज़रूरी है।
11 टिप्पणियां:
आपके कथन के समर्थन में मेरी पोस्ट > विक्रम वेताल ७ २२.१२.१२ प्रकाशित ...
बेटी दामिनी,
हम तुम्हें मरने ना देंगे
जब तलक जिंदा कलम है
आह , जब रक्षक ही भक्षक बन जाएँ तो नारी कैसे सुरक्षित रहे ..
यह मन का आक्रोश है...जिसे ठंडा नहीं होना चाहिए...
एक बच्ची जो अपने परिवार को सहारा देने के लिए इतनी दृढ़ता से खड़ी थी गुंडों की दरिंदगी का शिकार हो गई। सचमुच अब विचार करने का वक्त आ गया है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिक सुरक्षा बढ़ाई जाए। मैंने तो ट्रेनों में भी लोगों को लेडीज के सामने शराब पीते देखा है। विरोध किया तो उन्होंने कांस्टेबल के साथ जाकर सेटिंग कर ली। फिर भी हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। इस आग को बूझने नहीं देना चाहिए जब तक हम महिलाओं को गरिमामय जगह अपनी सार्वजनिक में न दे दें। आपके सरोकार देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।
फाँसी नहीं, संगसार किया जाना चाहिए ऐसे दरिंदों को... सरे आम!!
बलिदान व्यर्थ ना जाये अब हमें यही सुनिश्चित करना है. यही श्रधांजली होगी हम सब की तरफ से.
इस आक्रोश को एक मंजिल मिलनी चाहिए |
नये साल पर कुछ बेहतरीन ग्रीटिंग आपके लिए
:(
बिल्कुल सहमत हूँ आपसे क्षमा जी ! मैनें तो तभी कहा था... कि ऐसे मुजरिमों को वो ज़िंदगी देनी चाहिए... जो मौत से भी बदतर हो !
किसी मर्ज़ के लिए जब हम दूसरे देश का इलाज अपना सकते हैं ... तो अन्याय के विरुद्ध दूसरे देश का क़ानून अपने यहाँ क्यों नहीं ला सकते...? और अगर क़ानून यहाँ नहीं ला सकते तो मुजरिमों को न्याय के लिए वहाँ क्यों ना भेज दें......???
~सादर !!!
ये दर्द सभी का है,
ये फर्ज सभी का है,
जो बोझ चढ़ा सर पर
वो कर्ज सभी का है।
एक टिप्पणी भेजें