ज्यादा कुछ लिखने की अवस्था में तो नहीं हूँ। कल कौन बनेगा करोडपति में सोनाली को असली जीवन में देखा . उसके पूर्व क्राइम पेट्रोल में उसके जीवन के नाट्य रूपांतर को देख चुकी थी। तब भी और अब भी सब से अधिक गुस्सा उन घिनौने लड़कों के अलावा उनके वकीलों पे आया। क्यों ऐसे अपराधियों की वकालत करते हैं वकील? क्या समाज के प्रती उनका कोई दायित्व नहीं? करने दे किसी सरकारी वकील को उनकी तरफदारी! कानून जो कहता है कि घिनौनेसे घिनौने अपराधी को वकील जो मिलना चाहिए! लानत है उन वकीलों पे जो ऐसे अपराधियों की पैरवी करते हैं।
लानत है हमारे मुल्क के कानून पे जो ऐसे अपराधियों को बेल पे छोड़ देता है। ऐसे में एक पुलिस कर्मी क्या कर सकता है? ऐसे कानून पुलिस का नैतिक धैर्य पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं। अपराधी पुलिस के मूह पे थूंक के कह देते हैं,कर लो जो करना है!
लानत है हमारे मुल्क के कानून पे जो ऐसे अपराधियों को बेल पे छोड़ देता है। ऐसे में एक पुलिस कर्मी क्या कर सकता है? ऐसे कानून पुलिस का नैतिक धैर्य पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं। अपराधी पुलिस के मूह पे थूंक के कह देते हैं,कर लो जो करना है!