गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

युगों पहले...युगों बाद....! 2 अंतिम

( गतांक: तरूणी की हालात अब मुझसे देखी नही जाती...दृश्य की चौखट बदलनी होगी. उसके प्रियतम को कोई नाम देना होगा. तभी तो वो उसे खोज सकेगी!!क्या नाम होगा उसका??...अब आगे पढ़ें.)


                              सिर्फ नाम नही...उसे एक चेहरा भी देना होगा! आदित्य ...उसका नाम आदित्य होगा...होगा नही,था...है! चेहरा?
अब वो युवती समंदर के किनारे खड़ी है. फिर रेत पे बैठ जाती है. तर्जनी उठाके वो एक चेहरा गीली रेत पे चित्रित करती है. मुझे साफ़ नज़र नही आता. फिर वो चेहरा एक शरीर बनता है. अब एक पुरुष का बुत दिखाई दे रहा है. नही...ये बुत नही,जीता जागता पुरुष है! उस लडकी की परस्तिश ने उस बुत में जान डाल दी!! उस महजबीं  ने अपने दिलरुबा के आगे सजदा किया और करती चली गयी. बंदगी का हक़ वो निभाती गयी...उसकी आरज़ू रंग लाई..अब हिज्र की सदी मुख़्तसर हुई... पूरब में सूरज का लाल गोला निकल रहा है,जिससे पश्चिमा भी रक्तिम हो रही है. उस पार्श्वभूमी पे उस तरुण तरूणी की कया काली-सी परछाई की भांती नज़र आ रही है.


ये मिलन की घड़ी है! एक परछाई ने बाहें फैलाई...दूसरी उसमे खो गयी! तरूणी की कोख से अब गर्भ के जनम का समय आ गया है..सेहर होते,होते,उष:काल के साथ साथ एक नए युग की शुरुआत होगी.


मै तृप्त हूँ! मैंने आँखें मूँद ली हैं...! अपने बालों में साजन की उंगलियाँ महसूस कर रही हूँ...आदित्य मेरे बालों में उंगलियाँ पिरो रहा है...कानों में शहद घोलता,मेरा नाम पुकार रहा है...एक नाम नही...कई नाम! बिछड़े युगों की याद दिलाते हुए...आनेवाली सदियों का एहसास करानेवाले!! मेरे नामों में कितना संगीत है,ये जब तुम उच्चारण   करते हो तो आभास  होता है! ये संगीत भैरवी बनेगा! नया आगाज़ होगा! नए जन्मे जीवन के लिए सुबह लोरी गायेगी! शबनम होंट चूमेगी! लेकिन जब किसी का जन्म होगा तब और कोई बिदा लेगा! लडकी का इस दुनिया से पुनश्च बिदा होने का समय आ गया है!वो प्रकृती है..वो चिरयौवना है...वो रात है..उसका विनाश नही होता...सिर्फ रूप बदलता है..


हाँ ! मै रात हूँ! नीरवता में  मेरा बसर होता है...नीरवता से रहगुज़र करती हूँ! सन्नाटा सुनती हूँ,जीती हूँ...पल,पल,पहर,पहर गुज़रती जाती हूँ!मेरे मुक़द्दर में सेहर है...क्योंकि मेरे गर्भ में दिन है....दिन है,क्योंकि आदित्य है. जब पूरब में लालिमा छाती है...खिरामा,खिरामा रंग बिखरता है,तो मुझे समर्पण करना ही होता है. स्याह अंधेरों में सितारे मेरा सिंगार हैं! चाँदनी रातों में चाँद मेरे माथे का झूमर! चिरयौवना दुल्हन हूँ,फिरभी मर मिटती आयी हूँ युगों से! रूप बदलती हूँ...सदियों से!


समाप्त

( मुझे ये सपना आया था,जिसे मैंने नींद खुलते ही शब्दांकित किया! सपना क्या था,एक अजीब, जीवंत अनुभव था!)

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

युगों पहले,युगों बाद....!

                               ना ये सपना है ना ही वस्तुस्थिती...एक विचित्र अनुभव ज़रूर है. चलचित्र की भांती,मेरी आँखें जो देख रही होती हैं,वो बेहद सजीव है. उसकी नायिका भी  मै ही हूँ और सूत्र धार भी. लेकिन सूत्र संचालन करते हुए भी, नायिका की ज़िंदगी पे मेरा इख्तियार नही. हाँ...जब,जब नायिका की जान पे बन आती, चित्र की चौखट बदल जाती.

वो देखो उस यौवना को...कबकी बात है ये??ये कौनसे मंज़र हैं जो जाने पहचाने होके भी अनजाने हैं??कितने हजारों साल पहले ये घटना घट रही है?

कैसी प्रलयंकारी, धुआंधार  वर्षा हो रही है! कहाँ सरोवर है,कहाँ रास्ता समझ में नही आता...उस युवती ने अपना घाघरा घुटनों तक उठा किया है. मद्धिम-सी रौशनी. लगता है समय रुक-सा गया है. सहर भी हो सकती है,संध्या भी. सूत्रधार को भी पता नही. मै स्वयं खुद को गौर से  निहारने का यत्न करती हूँ. चेहरा धुन्दला है. हाँ! खुले बाल पानी से तर हैं..चुनरिया तन से लिपटी है...क्या ये कोई राजपूत कन्या है? माथेपे झूमर है,पैरों में पाजेब.

ये दूर दिया टिमटिमा रहा है या,किसी ने मशाल पकड़ रखी है? क्षितिज पे मानो किसी महल की आकृती उभरी है. या बड़ी-सी हवेली है? बारिश के परदे की ओट से ठीक नज़र नही आता.यौवना डरी,डरी-सी इधर उधर देख रही है. उसकी नज़र के साथ,साथ मेरी नज़र भी परिसर का मुआयना करती है.उसे किसी अनजान खतरे का भय है....फिर औरभी छोटी,छोटी आकृतियाँ उभरीं.ये गली चौबारे हैं....सुनसान राहे हैं...पुर ख़तर राहें हैं..

लडकी ने छम-से क़दम उठाया और दौड़ने लगी. उसे किसी को ज़रूरी पैगाम पहुचाना है.लंबा फासला तय करना है,बचते बचाते. मीलों? या फिर एक युग से दूसरे युग में? विगत में या अनागत में? पूर्व जनम से पुनर्जन्म का सफ़र है ये बात मै समझ रही हूँ.जितना ये नज़ारा रहस्यमय, गूढ़ है,उतना ही स्पष्ट और नि:संदेह!दोनों स्थितियाँ विरोधाभासी  हैं. लेकिन अपने जनम का पूर्व भाग  या मृत्यु के पश्च्यात  की स्थिती  कौन जान पाया है? यहाँ ना आदि दिखाई देता है ना अंत! फिरभी जानती हूँ,मुझे कहाँ जाना है.....क्योंकि युगों पहले,युगों युगों तक ऐसी ही घनघोर बरसात में, मै संदेसा लेके निरंतर दौड़ी हूँ. इस लोक को पार कर के दूसरे लोक में मेरा साथी मेरा इंतज़ार कर रहा है.हम कई हजारों साल पहले भी साथी थे,जो हजारों बार बिछड़े.उस बिछड़े साथी को किसी अनजान,जानलेवा खतरे से मुझे आगाह करना है.

छुपते ,छिपाते मै अपने राज महल के अंत:पूर से निकल पडी हूँ.जीवन की सीमा लांघ के मुझे उसके पास पहुंचना है. अब तरूणी बेहद थक गयी है.सैलाब बढ़ता जा रहा है. कहीँ से तलवार की खनक सुनायी देती है.नही....अब मुझसे नही सहा जाता.दृश्य की चौखट बदल जाती है.सूत्रधार उसे बदलता है.....सूत्रधार,जो मै स्वयं हूँ!

नायिका एक बड़े-से प्रवेशद्वार पे पहुँचती है.प्रवेशद्वार अपनेआप खुलता है. यहाँ कोई पहरेदार नही. फिर एक के बाद एक महाद्वार खुलते चले जाते हैं. हर द्वार एक दालान में खुलता है.दूर दूर तक फैले बगीचे,ऊंचे,ऊंचे दरख़्त,नि:स्तब्ध खड़े,तरूणी के प्यार की मूक दुहाई दे रहे हैं.और वो रहा उसका बिछड़ा साथी! मगर ये कैसा अद्भुत न्याय है प्रकृती का!! तरूणी स्त्री रूप में सौदामिनी है! और वो पुरुष जो बाहें पसारे खड़ा है,उसे छूते ही नष्ट हो जाएगा! मिलन की घड़ी,बिरहा की भी है! सौदामिनी  अपने प्रियतम को छूते ही बदरी में लुप्त हो जायेगी! तो फिर किस दुश्मन से आगाह करने मै चल पडी थी? किसका पैगाम लिए दौड़ रही थी?? मै जान गयी...! खुद मुझी से उसे आगाह करना था! और मुझ पे मेरा ही नियंत्रण नही..मैही उसके विनाश का कारण बन सकती हूँ...! उफ़! ये दर्दनाक मिलन मै नही देख सकती!!दृश्य की चौखट बदल जाती है.

तरूणी अब अपने जन्म जन्मान्तर के प्रियकर का गर्भ अपनी कोखमे लिए नगरी,नगरी ,उसे खोज रही है.जब तक उस प्रेमी युगुल का मिलन नही होगा,गर्भ जनम नही ले पायेगा!!कैसा खेल है ये नियति का! मेरी रूह तड़प रही है...कहीँ चैन नही...अब आभी जाओ मेरे साथी! कितने युगों से तुम्हारा इंतज़ार है!क्यों  मुझ पे तरस नही खाते? ऐसी क्या मजबूरी है? कहाँ ढूँढू तुम्हें? किसे पूछूँ तुम्हारा पता? और कैसे पूछूँ? क्या बताऊँ? मेरे ज़हन में अंकित तुम्हारा स्पर्श है....ना जाने किस जनम की बात है यह,जब तुम्हारी बाहों में सिमट गयी थी? तुम्हारा कोई चेहरा नही है,जिसका मै वर्णन करूँ. देखो! अपने मिलन की निशानी मेरी कोख में है! कितनी सदियाँ बीती,नही जानती...कब मिट जाती हूँ,कब जन्म लेती हूँ,याद नही....तुम्हारा अंश लिए नष्ट होती हूँ....अंश लिए ही जन्म लेती हूँ...! कोई इसे कल्पना विलास समझे तो समझे! मेरे लिए यही एक सत्य है!

जन्म मरण का चक्र निरंतर है. तुम्हारी खोज निरंतर है. बहुत कुछ भूलके भी मुझे थोड़ा थोड़ा याद है.किसी एक जनम में मै नदी थी,जो तुम्हारी तलाश में रेगिस्तान पहुँच गयी थी. जब रेगिस्तान ने मुझे अपने अन्दर समा लिया तो समझ गयी की,तुम ही रेगिस्तान थे.जलते,तपते....जिसकी विराट भुजाओं में समा के मै लुप्त हो गयी.लेकिन ये तो एक युग की कहानी है...बीते समय की रेखाओं पे कितनी परतें पड़ गयीं हैं....हमारे क़दमों के निशाँ खो गए हैं...मेरी पुकार तुम तक क्यों नही पहुँचती?? साथ ही मै ये भी जानती हूँ की मुझे सदियों इंतज़ार करना होगा!!क़यामत की हदों तक!!

तरूणी की हालात अब मुझसे देखी नही जाती...दृश्य की चौखट बदलनी होगी. उसके प्रियतम को कोई नाम देना होगा. तभी तो वो उसे खोज सकेगी!!क्या नाम होगा उसका??

क्रमश:

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2010

रहीमा 7( antim)

( गतांक: इन बातों के चंद रोज़ बाद रहीमा ,ज़ाहिद और बच्चे कहीँ  घूमने निकल गए. गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो गयीं थीं और इन्हीं दिनों हमारा सोलापूर के बाहर तबादला हो गया. हमने सोलापूर छोड़ दिया और  नासिक चले आए. रहीमा से मेरी फोन पे बातचीत होती रहती.
शायद दो या तीन माह बीते होंगे की एक दिन सोलापूर से हमारे एक परिचित का फोन आया:" ज़ाहिद का बड़े अजीब ढंग से हादसा हुआ है......उसे पुणे ले गए हैं...कोमा में है...हालत गंभीर है...पटवर्धन अस्पताल में ....ICU में है....रहीमा बहुत चाहती है की,आप उसे मिलने जाएँ...!"

मेरे ना जाने का सवाल ही नही उठता था...मै दौड़ी,दौड़ी पुणे पहुँच गयी...अब आगे पढ़ें.)

नाशिक से पुणे के सफ़र के दौरान,ना जाने कैसे,कैसे ख़यालों ने मेरे दिमाग शोर मचाये रखा....क्या कहूँगी मै रहीमा से? किस हाल में होगी वो? साथ,साथ दुआ भी करती जा रही थी...हे ईश्वर! तेरे सदके जाऊं...ज़ाहिद को ठीक कर दे! गर उसे अब कुछ हो गया तो रहीमा पागल ही ना हो जाये...या मेरे खुदा! तू तेरे बन्दों के कैसे,कैसे इम्तिहान लेता रहता है? और क्यों? रहीमा को अभी, अभी तो कुछ चैन और प्यार मिला था...और कितना दर्द रहीमा के क़िस्मत में लिखा है?? वो पाँच, छ: घंटों का सफ़र बेहद तनाव में कटा.

मै सीधे अस्पताल पहुँची. ICU के बाहर रहीमा मिली. रहीमा क्या,मानो उसका अक्स था. मेरे गले लिपट गयी और मेरे कंधों पे उसके आँसूं मुझे महसूस हुए...मै उसे सांत्वना भी देती तो क्या देती? "सब ठीक हो जायेगा...सब्र करो", के अलावा मै और क्या कह सकती थी? और ये अलफ़ाज़ भी कितने बेमायने थे!

तभी डॉक्टर,जिनकी देखभाल में ज़ाहिद था,वहाँ पहुँचे. रहीमा ने मेरा उनसे परिचय कराया. मेरा उनसे पुराना परिचय निकल आया. मैंने उनसे दो मिनट अलग से बात करने की बिनती की.वो मुझे एक ओर ले गए.

मैंने पूछा:" डॉक्टर, आप मुझे सही हालात से वाबस्ता कर सकते हैं?"
डॉक्टर:" हाँ! करनाही होगा...वैसे तो ईश्वर की दया अगाध होती है..हम लोग उसके आगे कोई नही...लेकिन ज़ाहिद के बचनेकी मुझे कोई उम्मीद नही. गर बच भी जाये तो वो ना कभी चल पायेगा ना तो उसका अपने जिस्म पे कोई नियंत्रण ही रहेगा...कोमा की स्थिती में वो कितने दिन काट सकता है,ये तो मै नही कह सकता...उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से चूर,चूर हो गयी  है...मस्तिष्क में गहरी चोटें हैं...इस के अलावा पसलियाँ और अन्य हड्डियाँ टूटी हुई हैं..."

शायद डॉक्टर ने और भी कुछ कहा,पर मुझे सुनायी देना बंद हो गया था. उधर रहीमा मेरी तरफ निगाहें गडाए  बैठी थी. कहीँ से कोई उम्मीद की किरन नज़र आ जाये...कोई उससे कह दे,की,ज़ाहिद मौत के द्वार से सही सलामत लौट आयेगा...मैंने उसे क्या कहना चाहिये ऐसे समय में?

मैंने उस के पास जाके कहा: " रहीमा...खुदा पे भरोसा रखो...अब जो होना है उसी के हाथ में है...डॉक्टर तो अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं...ये हादसा हुआ कैसे,ये तुम मुझे बता सकती हो?"
रहीमा:" हाँ...यही मै तुम्हें बताना चाह रही थी...पिछले चंद हफ़्तों के हालात से तुम वाबस्ता नही हो...ज़फर ने हम दोनों को बहुत तंग करना शुरू कर दिया था. उसे,हम जिस घरमे रह रहे थे,वो चाहिए था. मै और ज़ाहिद,मेरे वालिद के एक अन्य मकान में रहने चले गए. वो मकान आधा अधूरा बना हुआ है. तीन कमरे छोड़ बाकी घरपे छत नही नही है. खैर! बात इसी पे आके रुक जाती तो ठीक था. उसने पेट्रोल पम्प पे भी कब्ज़ा जमाना चाहा. मेरे वालिद की वसीयत में पम्प मेरे नाम पे है. ज़ाहिद ने तो कहा की, छोडो,जाने दो..हमें क्या करना है? दे दो उसे जो चाहिए. "
मै:" तो ? तुम क्या कहना चाह रही हो? क्या ज़ाहिद के हादसे के पीछे कोई साज़िश थी? ज़फर की साज़िश? मेरा विश्वास नही हो रहा....!"
रहीमा:" जिस शाम हादसा हुआ,उस शाम ज़फर का धमकी भरा एक फोन आया. उसने ज़ाहिद से बात की. शायद ज़फर ने कुछ ज्यादा ही पी रखी थी. उस ने ज़ाहिद से कहा की वो तुरंत पम्प पे आ जाये और पम्प के कागज़ात उसके नाम करने की प्रक्रिया शुरू करे. उसे लग रहा था,की,मै शायद न मानूँ.
"ज़ाहिद घर से निकलता इससे पहले पम्प पर से हमारे एक पुराने वफादार नौकर का फोन आया की,ज़फ़र तो पम्प को तबाह करने के मंसूबे बना रहा है...ज़ाहिरन,ये केवल तमाशा था..उसे तो पम्प से मिलने वाली आमदनी चाहिए थी...क़र्ज़ में डूब जो  रहा था...या शायद उसे पम्प अपने नाम करके बेच देना था...कह नही सकती...मैंने ज़ाहिद को घर से बाहर जाने से रोकना चाहा,लेकिन ज़ाहिद ने मुझे भरोसा दिलाया की,इस तरह  कायरों की भांती  डरना और घरमे घुसे रहना ठीक नही...मै उसे मिलके इत्मिनान दिला देता हूँ,की,उसे जो चाहिए,वैसाही होगा...हमें बस अब अमन चैन चाहिए...कोई लडाई झगडा नही...."
मै :" तो ?"
रहीमा :" ज़ाहिद अपनी मोबाइक पे निकल पडा. घर के पास से जो रास्ता सोलापूर क्लब के साथ से गुज़रता है,वो वहाँ तक पहुँचा ,तो देखा पीछे से ज़फर तेज़ जिप्सी चलाता हुआ उसके पीछे आ रहा था. गली संकड़ी थी. ज़ाहिद ने अपनी बाईक  रास्ते से हटा लेनी चाही,लेकिन उसे मौक़ा ही नही मिला. ज़फर ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर लगा दी. ज़ाहिद दूर जाके पटकाया. "

मै:" रहीमा! तुम्हें ये सब किसने बताया? किसी ने इस हादसे को होते हुए देखा? कोई चश्मदीद गवाह है?"
रहीमा:" हमारे पम्प का ही  एक मुलाजिम वहाँ से साइकल पर से गुज़र रहा था. उसने सब कुछ देखा...! ज़फ़र तो टक्कर मार के उड़न छू हो गया. इस आदमी  ने रास्ते पर से एक रिक्शा बुलाई. ज़ाहिद को लेके अस्पताल पहुँचा और मुझे वहाँ से फोन किया. "
मै :" ओह! तो कोई तो गवाह है! वो रिक्शावाला भी बता सकता है की,वो किस हाल में ज़ाहिद को अस्पताल लेके गया...! क्या तुम्हारे मुलाज़िम ने उस रिखे का नंबर लिख लिया था?"
रहीमा :" उस ने नंबर तो लिखा था,लेकिन वो किसी काम का नही.....ज़फर ने बहुत चालाकी की...वो रिक्शा  वाला गायब है..! ना जाने ज़फर ने उसे कहाँ भेज दिया...कितने रुपये पकड़ा दिए! "
मै :" और वो मुलाज़िम? जिस ने ये सब होते हुए देखा? उसका क्या? वो तो मूह खोलेगा या नही?"
रहीमा:" वो भी दूसरे दिन से गायब है...और तो और ज़फर का रूसूक़ इतना है,की, पुलिस ने FIR तक दर्ज नही कराया है..! सतारा के DSP बड़ी मेहेर नज़र है ज़फर पे...उनके रहते ज़फर का एक बाल भी बांका नही हो सकता...!"
मै:"  गज़ब है! और इस वक़्त ज़फर कहाँ है?"
रहीमा :"वो तो फ़र्ज़ी पास पोर्ट पे कनाडा पहुँच चुका है...उसका तो अब वैसे भी कोई कुछ नही बिगाड़ सकता. हमारे पुश्तैनी मकान का तो सौदा होही गया था...वो सारा पैसा तो उसे मिल गया...यहाँ के लोगों से जो उसने पैसे लिए थे,वो तो सब डुबो दिए....हाँ....! जल्द बाज़ी में पेट्रोल पम्प से हाथ धो बैठा. अब वो डर के मारे कभी नही लौटेगा..."

कैसा अजीब इत्तेफ़ाक़ था! जिस दिन ज़ाहिद का हादसा हुआ,या करवाया गया,वो रक्षाबंधन का दिन था!
मै दो दिन पुणे में रुकी. जब लौटी तो ज़ाहिद के हालत में कोई तबदीली नही थी. 
मेरे नाशिक लौटने के दूसरे ही दिन ज़ाहिद दुनिया से चल बसा. मुझे ख़बर तीसरे दिन मिली. मै जनाज़े में तो शामिल हो ना सकी, लेकिन सोलापूर के लिए निकल पडी. रहीमा के आधे अधूरे मकान पे पहुँची. अजीब-सी मनहूसियत छाई हुई थी.

मकान के सहन  में कुछ लोग बैठे हुए थे. रहीमा एक कमरेमे थी. मुझे देखते ही लिपट गयी. बोली:" मै ज़ाहिद की मौत के लिए ज़िम्मेदार हूँ...ना हमारी शादी होती ना उसकी जान जाती...मेरे प्यार ने उसकी जान लेली....मै अपराधी हूँ...!"
मै :" ऐसा ना कहो रहीमा! तुम्हें लगता है,इन बातों से ज़ाहिद की रूह को चैन मिलेगा? "
रहीमा:" हमारी शादी को एक साल भी नही हुआ...फिरभी इन चंद दिनों में मुझे ज़ाहिद ने ज़िंदगी भर का प्यार दे दिया...लतीफ़ ने दिया हर दर्द  मै भूल गयी...कैसे विश्वास कर लूँ की ज़ाहिद नही रहा?"
मै:" रहीमा! बहुत कम लोगों को ऐसा प्यार नसीब होता है...ये तुम्हारे लिए पूरे जीवन भर का तोहफा है...इन्हीं पलों से तुम्हें अब एक उम्र चुरानी है...बच्चों को बड़ा करना है...पढ़ाना लिखाना है...ज़ाहिद तुम्हें,जहाँ भी होगा हर पल देखेगा...!"

और रहीमा की उम्र बसर होती रही. आफताब बड़ा होके पुलिस अफसर बनना चाहता  था,की वो अपने मामा का बदला ले सके! खैर पुलिस अफसर तो नही बना..लेकिन बच्चों ने माँ की मेहनत सार्थक कर दी. दोनों काबिल बन गए. अपने,अपने पैरों पे खड़े हैं. रहीमा ने वो आधा अधूरा मकान ठीक करवा लिया. पेट्रोल पम्प ही उसकी रोज़ी रोटी का ज़रिया बना रहा.

समाप्त