खैर! उस रात बहन मेरे साथ रुक गयी. दूसरे दिन सुबह्से फिर एकबार टेस्ट शुरू हो गए. जैसे,जैसे टेस्ट होते जा रहे थे,मुझे doctors के चेहरे गंभीर होते नज़र आ रहे थे. फिर बहन तथा बेटेसे बताया गया की अब तुरंत ICU में शिफ्ट करना है. OT तैयार रखा जाये.अब मेरे पति जो शहर में नहीं थे,उन्हें तुरंत बुला लिया गया!
क्रमश:( इसके लिए माफी चाहती हूँ!)
Angiography की तैय्यारी कर ली गयी. पति के पहुँचने का किसी ने इंतेज़ार नहीं किया. खैर! मैंने अपनी मानसिक तैय्यारी कर ली . जो होना है होगा! मुझे OT में ले गए! Angiography होती रही. स्क्रीन पे देख देख के doctors आपस में बतियाते रहे.यहाँ clot है,वहाँ clot है....मुझे सुनायी दे रहा था. Procedure पूरा हो गया. फिलहाल doctors को किसी बड़े ऑपरेशन की ज़रुरत नहीं महसूस हुई. हाँ! ये ज़रूर बताया गया की,ये पहला दौरा नहीं था!
मै वापस ICU में आ गयी. ICU में रहते दो बार ऐसा हुआ की मुझे किसी कारण monitors परसे हटाया गया और वापस connect करनेका किसी को होश नहीं!
अब वेंस न मिलना आदि आदि का सिलसिला शुरू हो गया! दूसरे दिन मै नॉरमल रूम में पहुँच गयी. लेकिन लगातार मोनिटरिंग जारी थी. मेरी डॉक्टर तो वाकई एक फ़रिश्ता थी. लेकिन जितनी नर्म कोमल उतनीही सख्त भी. मैंने बरसों ली हुई migraine की दवाइयों के बदौलत ये दौरा पड़ा था. बड़ी निर्ममतासे मेरी सारी दवाईयाँ बंद कर दी गयीं. आज १२ दिन हो रहे हैं मुझे सोये हुए!!
घर आके भी नींद नदारत है!
क्रमश:( इसके लिए माफी चाहती हूँ!)
Angiography की तैय्यारी कर ली गयी. पति के पहुँचने का किसी ने इंतेज़ार नहीं किया. खैर! मैंने अपनी मानसिक तैय्यारी कर ली . जो होना है होगा! मुझे OT में ले गए! Angiography होती रही. स्क्रीन पे देख देख के doctors आपस में बतियाते रहे.यहाँ clot है,वहाँ clot है....मुझे सुनायी दे रहा था. Procedure पूरा हो गया. फिलहाल doctors को किसी बड़े ऑपरेशन की ज़रुरत नहीं महसूस हुई. हाँ! ये ज़रूर बताया गया की,ये पहला दौरा नहीं था!
मै वापस ICU में आ गयी. ICU में रहते दो बार ऐसा हुआ की मुझे किसी कारण monitors परसे हटाया गया और वापस connect करनेका किसी को होश नहीं!
अब वेंस न मिलना आदि आदि का सिलसिला शुरू हो गया! दूसरे दिन मै नॉरमल रूम में पहुँच गयी. लेकिन लगातार मोनिटरिंग जारी थी. मेरी डॉक्टर तो वाकई एक फ़रिश्ता थी. लेकिन जितनी नर्म कोमल उतनीही सख्त भी. मैंने बरसों ली हुई migraine की दवाइयों के बदौलत ये दौरा पड़ा था. बड़ी निर्ममतासे मेरी सारी दवाईयाँ बंद कर दी गयीं. आज १२ दिन हो रहे हैं मुझे सोये हुए!!
घर आके भी नींद नदारत है!