मंगलवार, 22 जनवरी 2013

बेहद  खराब सेहत के   कारन ब्लॉग जगत से मेरा तकरीबन संपर्क छूट-सा गया है! आप सभी की दुआएं चाहती हूँ,कि ,अब इस दर्द से मुझे किसी तरह निजात मिल जाये .डॉक्टर्स को कहके हार गयी हूँ,कि इतना दर्द सहने के लिए मुझे जिंदा न रखें।कोई सुनता नहीं।ये सबके चलते टूटते रिश्तों का दर्द सहती जा रही हूँ।
आप सभी को भविष्य के लिए ढेरों शुभ कामनाएं।
आपकी क्षमा
मैंने लिखा  था :
अब सेहर होनेको है,
ये शमा बुझने को  है,
जो रात में जलते हैं,
वो सेहर कब देखते हैं?

22 टिप्‍पणियां:

Ankur Jain ने कहा…

तहेदिल से हमारी दुआएं आपके साथ हैं...आप एकदम ठीक हो जाएंगी और एकबार फिर हम आपके शब्दों की जादूगरी को ब्लॉगजगत में देखेंगे।।।

सेहर भी होगी
शमा भी जलेगी..
और सेहर की रोशनी का दीदार भी करेगी।।।

sourabh sharma ने कहा…

आप बहुत दुखी करती हैं जल्दी स्वस्थ होइये, आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी, खराब समय हमेशा नहीं रहता, देखिये आपके पाठक आपको कितना पसंद करते हैं आपकी टिप्पणियाँ भी उनका कितना सहारा होती हैं। आप जल्दी ठीक हों और खूब लिखें, हम सब यही चाहते हैं।

Shalini kaushik ने कहा…

क्षमा जी आपका साथ हमरे लिए ब्लॉग जगत में बहुत लम्बे समय का आकांक्षी है और हम सभी आपके स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें आपको प्रेषित करते हैं जल्दी स्वस्थ होइये और हमसे जुड़िये करें अभिनन्दन आगे बढ़कर जब वह समक्ष उपस्थित हो .
आप भी जाने कई ब्लोगर्स भी फंस सकते हैं मानहानि में .......

सुरेन्द्र "मुल्हिद" ने कहा…

arye aapko to ahbi aur jeena hai...sab ka prerna strot ban kar....

vandana gupta ने कहा…

ओह ! आपकी अब तक इतनी तबियत खराब है जानकर दुख हुआ ईश्वर से दुआ करती हूँ आप जल्द से जल्द ठीक हो जायें बस अपना हौसला मत हारिये ।

शारदा अरोरा ने कहा…

Kshma ji ,tabiyat ka khyal rakhen ...yoon himmat nahi hara karte...eeshvar kare aap jaldi se svsthy hon ..

संजय भास्‍कर ने कहा…

हमारी दुआएं आपके साथ हैं

Rewa Tibrewal ने कहा…

kshama didi...apko jaldi theek hona hi hoga...hum sabko apka intezar hai...aree mujhe comments tho aap hi dete ho...hamesha wait kati hu apke comment ka

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

हिम्मत बहुत बड़ी चीज़ है. कहीं दूसरी आेर ध्यान लगाएं/बंटाएं लाभ होगा

रचना दीक्षित ने कहा…

बहुत दुःख हुआ आपकी तबियत के बारे में जान कर. जितने दुःख लिखे हैं जीवन में उन्हें तो झेलना ही पड़ता है पर आपको हिम्मत हरने की आवश्यकता नहीं है. सदा आपने आपने लेखन से सभी के जीवन में हिम्मत और उजाला फ़ैलाने का प्रयास किया है फिर आप हिम्मत कैसे छोड सकती हैं. बहुत जल्द आप पूर्णरूपेण स्वस्थ होंगी.

६४ वें गणतंत्र दिवस पर बधाइयाँ और शुभकामनायें.

sourabh sharma ने कहा…

आपका स्वास्थ्य अभी कैसा है? कृपया अपना ध्यान रखें, हम सबको आपके स्वास्थ्य की चिंता है? खूब आराम करें और प्रसन्न रहें, हम सबकी दुवा रंग लाएगी और ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ कर देंगे।

sourabh sharma ने कहा…

आपको वसंत पंचमी की बहुत सी शुभकामनाएँ, माँ सरस्वती आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Pramod Kumar Kush 'tanha' ने कहा…

हमारी समस्त शुभकामनायें आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ...

sourabh sharma ने कहा…

aapka swasthy kaisa hai, sheegh swasthy labh karen aur iski suchna den.

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

आप शीघ्र स्वस्थ हों, हम सभी की शुभकामना आपके साथ है.

sourabh sharma ने कहा…

aapko holi ki bahut si shubhkamnayen, sheeeghr swasthy labh prapt karen. aapki nai post ke intzaar main

Asha Joglekar ने कहा…

आप हौसला रखें, हमारी सबकी दुआ है आप जल्दी ही स्वस्थ हों । अभी तो आपका दर्द जल्दी ही आपको राहत दे मैं प्रार्थना करूंगी ।

sourabh sharma ने कहा…


आपके लेखन का इंतजार बेसब्री से आपके पाठक कर रहे हैं। जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर शीघ्र ही लेखन आरंभ करें।

sourabh sharma ने कहा…

आशा है आप जल्द ही एक सुंदर पोस्ट के साथ आयेंगी। ईश्वर आपको जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Kuldeep Saini ने कहा…

भगवान आपको जल्दी स्वस्थ करे, हम आपकी लम्बी उम्र के लिए दुआए करते है

Basanta ने कहा…

Very sorry to know about your health problems. My prayers are with you. I wish for your speedy recovery.

Basanta ने कहा…

Very sorry to know about your health problems. My prayers are with you. I wish for your speedy recovery.